JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
शौच के लिए गयी बालिका नहर में गिरी तलाश जारी

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। शनिवार की देर शाम को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव के निवासी भैया राम की लगभग 4 वर्षीय पुत्री महक परिजन के साथ शौच के लिए पास के स्थित शारदा सहायक नहर खण्ड 16 के किनारे शौच के गयी थी अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गई हल्ला गुहार सुन दौड़े ग्रामीणों ने पहुचकर इसकी सूचना जयसिंहपुर पुलिस को दी सूचना पाते ही टीम के साथ पहुचे कोतवाल भूपेंद्र सिंह और बरौसा चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ,डायल112 और ग्रामीणों की मदद से नहर में बालिका की खोज करने में जुटी खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुटी , बता दे कि नहर में बालिका की तलाश जारी है ।