संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।बीती रात को घर के अंदर रस्सी के सहारे से युवक का फाँसी के फंदे से लटकता शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
कूरेभार थाना क्षेत्र के मुशहर नचना गांव निवासी भरत यादव (32) पुत्र श्रीधर यादव का बीती रात घर के अंदर फाँसी के फंदे से लटकता शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों के मुताबिक भरत भोजन करके बीती रात अपने कमरे में लेटने चला गया, परिजनों को संदेह होने पर रात के करीब 11 बजे कमरे में जाकर देखा तो भरत का शरीर फंदे से लटकता दिखाई दिया शोर गुल पर परिजन इकठ्ठा हो गए, तथा रोते बिलखते परिजनो की आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया वही खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस गांव पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया व कार्यवाही करने में जुट गई तथा परिजनों से सघनता से पूछताछ करने में जुटी है, वही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।