सदातपुर स्थित होटल में तोड़फोड़, संचालक-कर्मी व गेस्ट से मारपीट

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर यादव चौक के समीप स्थित एक होटल में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। साथ ही होटल संचालक, कर्मचारी व गेस्ट के साथ मारपीट की। इसमें होटल संचालक रजनीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
असामाजिक तत्वों ने होटल के रेस्टोरेंट में घुसकर भी उत्पात मचाया। कांउटर से करीब 1.50 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद सभी भाग निकले। इसकी सूचना पर पहुंची कांटी थाने की पुलिस ने होटल के बाहर से ही पूछताछ और जांच कर लौट गयी। थानेदार इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
वहीं, होटल संचालक ने बताया कि बुधवार को होटल के समाने एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूर बैठे थे। उस जगह रजनीश के पिता प्रेमशंकर सिंह भी मौजूद थे। इसबीच कांटी के बझीला का एक युवक नशे में आया और प्रवासियों से दुर्व्यवहार करने लगा।
मारपीट पर उतारू हो गया। इसपर मेरे पिता ने हस्तक्षेप कर उसको रोका। डांट-फटकार भी लगायी। इसके कुछ देर बार आधा दर्जन युवक लाठी डंडा लेकर होटल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना कांटी थाने को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व वे लोग भाग गए। इसको लेकर उन्होंने थाने में आवेदन दिया था।