
मृत्युंजय कुमार, भगवानपर (बेगूसराय) भगवान श्रीराम के अस्मरण करने से सारे क्लेश एवं पापों का नाश होता है, आप अपने सारे कार्यो को निबट कर भगवान का जरूर स्मरण करें, भगवान सबके तारणहार हैं, उक्त बातें क्षेत्र के मेहदौली गांव में विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कार्तिक महीने के पावन अवसर पर एक महीने का रामायण पाठ का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए कही।
इस अवसर पर उन्होंने रामायण पाठ पर प्रकाश डाला। उक्त मौके पर इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद शर्मा, संचालक हरेराम सिंह, कार्तिक सिंह, शंभू, प्रमोद महतों, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।