JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
समाजसेवी घर घर जाकर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया

बिदुपुर प्रखण्ड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के पानापुर कुशियारी गांव में समाजसेवी अरविंद कुशवाहा के द्वारा घर घर जाकर सैकड़ो लोगो के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर साबुन,मास्क,सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया।उन्होंने लोगो से सोशल डिस्टेंश का पालन करने का भी आग्रह किया।वही घरो के अंदर रहने बाहर घर से नही निकलने का भी आग्रह किया।श्री कुशवाहा ने घर घर जाकर लोगो को मास्क,साबुन हाथ धोने के लिए वितरित किये।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगो से समय समय पर हाथ धोने,एक दूसरे के सम्पर्क में नही आने का भी आग्रह किया।इस महामारी से बचने के लिए लोगो से घरो के अंदर ही रहने की अपील की।