सरदार पटेल विद्यालय में वितरित हुआ मास्क सैनिटाइजर और गमछा

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। कोविड19 महामारी के चलते लांक डाउन के पार्ट 3 में भी लगातार समाजसेवियों का सेवाभाव जारी है सरदार पटेल के प्रबंन्धक के नेतृत्व में जरूरतमंदों को गमछा, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन वितरित किया गया।
बता दे कि देशव्यापी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने देश की पूरी अर्थ व्यवस्था को हिला कर रख दिया है, विश्व के अधिकांश देशों को चपेट में ले लिया है और तबाही मचाकर रख दिया है ,देश मे भी दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है ,जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने फिर एक बार राष्ट्रहित में ठोस कदम उठाते हुए लांक डाउन की अवधि को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है और लोगों से घरो में रहने के लिये लगातार अपील भी किया जा रहा है। लांक डाउन में लगातार सीतादेवी गर्ल्स महाविद्यालय और सरदार पटेल इंटर कालेज के प्रबंन्धक और प्राचार्या गरीब जरुरामन्दों को सेवाभाव करते हुए नजर आ रहे है। रविवार को भी सरदार पटेल इण्टर कॉलेज की प्रबंन्धक श्रीमती देवमती और सीतादेवी गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रूपा यादव के नेतृत्व में 250 से 300 लोगों को मुह ढकने के फेसकवर , गमछा, सैनिटाइजर और हाथ धुलने के लिए डिटोल साबुन वितरित किया गया मौके पर उपस्थित एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार और नायाब तहसीलदार कृपाशंकर श्रीवास्तव ने भी कार्य को सराहते हुए लोगों से लांक डाउन का पालन करने और घर मे ही रहने का सहयोग मांगा है।
सीतादेवी गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रूपा यादव ने बताया कि लांक डाउन की अवधि में लगातार जरूरतमंदों के प्रति सेवाभाव जारी रहेगा। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बनवारी लाल यादव, जेपी ,अरविंद राय, अजय यादव, संदीप ,धर्मराज ,गोलू ,पंकज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।