BiharDesriNationalSahdei BuzurgVaishali
Trending
सहदेई के अन्धरावर चौक पर पुलिस कप्तान ने बरामद किया स्कॉर्पियो सहित 50 लीटर स्प्रिट

रिपोर्सट: अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अन्धरावर चौक पर शुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वही पुलिस की गाड़ी देख उजला रंग का स्कॉर्पियो चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। शंका होने पर जब स्कॉर्पियो की तलासी लिया तब गाड़ी से 50 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ। जिसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या गाड़ी सं0 बीआर 31 पीए 0047 सहित चालक एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार कर सहदेई पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया।
ओपी अध्यक्ष धनन्जय चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये जप्ती सूची तैयार कर दोनों युवक को जेल भेज दिया। जेल भेजें गए यूबक महनार थाना के इशाकपुर गाँव का उपेन्द्र सिंह का पुत्र रोहित कुमार एवं नवलकिशोर सिंह का पुत्र दीपक कुमार बताया गया है।