
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा, प्रखंड क्षेत्र मे वैश्विक महामारी कोराना को लेकर लॉकडाउन लागू है जिसके कारण कई लोगो को रोजी-रोटी का रोजगार बंद हो गया है. जिससे वैसे सैकङो परिवारो के समक्ष दयनीय स्थिति बनी हुई है. इसी को लेकर भाजपा नेता सुनील कुमार और भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनैयना देवी ने अपने निजी कोष से आर्केस्ट्रा कलाकार और बैंड बाजा बजाने वाले कलाकारो के बीच फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप और राकेश कुमार महंथ के द्वारा राशन सामग्री वितरण किया गया.
इस मौके पर भाजपा नेता सुनील कुमार ने कहा कि इस आपदा के घङी मे निसहाय जरूरतमंद लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है.इन कलाकारो को इस लॉकडाउन मे काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि महामारी के लिए शादी-ब्याह जैसे समारोह पर रोक लगा हुआ. जिससे इनका रोजगार छीन गया है. इस लिए इन लोगो को राशन सामग्री दिया गया है.
इस महामारी मे लोगो से लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है. समाजिक दूरी भी बनाए रखने का अपील किया.सुनील कुमार ने तेघङा प्रखंड के विभिन्न पंचायत और बीहट नगर परिषद् और तेघङा नगर पंचायत मे लोगो के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया है और जगहो पर वितरण किया जाएगा . मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.