
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) चंदौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू सिंह इस लॉकडाउन में लगातार अपने निजी कोष से जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में शैलेन्द्र सिंह ने सोमवार को मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर गाँव में जरूरतमंदों की मदद के साथ ही मानोपुर चौक पर एक ठाकुरबारी के निर्माण कार्य में 2500 रुपये की सहयोग राशि भी अपने निजी कोष से दी।
उसके बाद शैलेन्द्र सिंह ने अपने गृह पंचायत चंदौर के मुबारकपुर गाँव में फिर भगवानपुर चौक पर लिस्ट के अनुसार खाद्य सामग्री के साथ-साथ लोगों को अपने क्षमता अनुसार आर्थिक सहायता भी देने का काम किया।
सोनू सिंह के द्वारा कोरोना महामारी में क्षेत्र में लगातार गरीब व निसहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि जब तक मुझसे संभव होगा तब तक मैं गरीब निसहाय लोगों की सेवा में लगा रहूंगा।