
रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र की रामपुर असली पंचायत के रामपुर खुर्द गांव में ठोकर से 24 वर्षीय संतोष पासवान की मौत हो गई। वहीं उसका बड़ा भाई 26 वर्षीय राकेश पासवान जख्मी हो गया।ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिये पीएचसी पहुंचाया जहां चिकत्सिक ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। वहीं राकेश का इलाज कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कार चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दारोगा सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले में मृतक के भाई राकेश पासवान ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें हथौड़ी थाना के डीह जीवर गांव निवासी कार चालक नंद किशोर राम को आरोपित किया है।
उसने कार चालक पर तेजी और लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए सड़क से दाहिने तरफ दरवाजे पर बैठे छोटे भाई को कुचलकर मार देने व खुद उसे जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। दुर्घटना के समय कार चालक यूपी के बस्ती से सवारी को पहुंचाकर मुजफ्फरपुर वापस लौट रहा था। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।