BiharNationalSahdei BuzurgVaishali
Trending
सीओ शम्भू प्रकाश द्वारा किसानों के बीच किया गया बोनस वितरण

न्यूज़ डेस्क, वैशाली। देसरी प्रखंड क्षेत्र के अनुराधा चक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के किसानों के बीच बोनस वितरण किया गया। जिसमें उपस्थित पशुपालकों के बीच सीओ शंभु प्रकाश ने वर्ष 2016 से 19 के बीच का बोनस वितरण किया।
बोनस में बाल्टी, नगद, मास्क, साबुन समेत अन्य उपहार देकर पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही असहाय महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण भी किया गया। समारोह में ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुवे, मुखिया सुबोध ठाकुर, पटना डेयरी प्रोजेक्ट के ग्रुप लीडर अवधेश चौधरी, अध्यक्ष रिंकू देवी, मंटू लाल समेत अन्य मौजूद थे।
सभी अतिथियों का स्वागत सचिव रंजन सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पशुपालकों को संबोधित करते हुए पटना डेयरी प्रोजेक्ट के ग्रुप लीडर अवधेश चौधरी ने कहा कि पशुपालकों के समस्या को समाधान करना ही हमारा दायित्व है।