सुल्तानपुर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर पति पत्नी की मौत

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली समीप सुलतानपुर बलिया राजकीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना में पूर्व सैनिक मो0 सद्दीक 65 व उनकी पत्नी सरवर निशा 62 निवासी सैफुल्लागंज की मौके पर ही मौत हो गई ज्ञात हो की मोहम्मद सद्दीक 65 व उनकी पत्नी सरवरी निशा 62 जिनकी केवल 5 बेटियां थी पांचों बेटियों की शादी कर चुके हैं इटकौली के पास उन्होंने अपना एक नया मकान बनाया था जिसको देखने के लिए पति पत्नी भोर में 7:00 बजे जा रहे थे अचानक सुल्तानपुर की तरफ से आ रही कार ने जोर की टक्कर मारी दोनों मौके पर ही मौत हो गई जब तक कि लोग गाड़ी को पकड़ना चाहते तब तक कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष हरिराम यादव ने बताया कि तहरीर के मुताबिक कारवाई की जाएगी