JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र छात्रओं ने बढा़या स्कूल का मान

जयसिंहपुर / सुल्तानपुरःसेंट जोसेफ स्कूल इटकौली गोसाईगंज के छात्र अर्श अहमद
(कक्षा 8th)ने गणित विषय के CPS ओलम्पियाड पेपर में मारी बाजी अर्श अहमद ने नेशनल लेवल पे 5 वीं तथा state लेवल पे 76 वीं रैंक हासिल करके दिल्ली में आयोजित थर्ड लेवल एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विघालय परिवार खुश हैं स्कूल के प्रबंधक दानिश खान ने छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही डिस्टेसिंग के बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के टिप्स भी दिए