
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन वैशाली के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद आम जनता और हाट में विक्रेताओं द्वारा इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लगाई जाने वाली लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर हाट में खुद बिदुपुर अंचलाधिकारी पहुंचकर हाट को अपने कब्जे में लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नजर आए जो काबिले तारीफ है।
हाट लगने के साथ ही अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ पहुंचकर विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दुकान लगाने को कहा। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी बिदूपुर में लगने वाले हॉट को अलग स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है और वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। बिदूपुर प्रशासन लॉक डॉन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का पूरा प्रयास कर रही है और उनका प्रयास एक हद तक सफल भी हो रहा है जो काबिले तारीफ है।