स्मार्ट क्लास वर्ग सह नवम के कक्ष का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा ऑनलाइन सम्पन्न

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रात गांव में स्मार्ट क्लास वर्ग सह नवम के कक्ष का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा ऑनलाइन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय परिसर में समस्त शिक्षक शिक्षिका प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार सिंह शिक्षा समिति के सचिव, रात गांव पंचायत की माननीय मुखिया सुमन देवी काजी रसलपुर पंचायत के मुखिया सह दुलारपुर मठ के महंत श्री प्रणव भारती, जिला परिषद सदस्य श्री रामनिवास चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सिकंदर ठाकुर, रात गांव पंचायत की सरपंच श्रीमती इंदु देवी शिक्षाविद सच्चिदानंद सिंह, संकुल समन्वयक, शिक्षा समिति के सदस्य जदयू के प्रांतीय महासचिव भोला कांत झा, शिक्षक रंजीत कुमार कुंदन, मुकेश कुमार, उदय शंकर सिंह बाबा, सत्यजीत सोनू आलोक सिंह, किशन भारद्वाज, रजनीश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। सभी लोगों ने इस पर खुशी जाहिर किया। इससे माध्यमिक शिक्षण प्राप्त करने में आसानी होगी।