
मृत्युंजय कुमार ,भगवानपुर ( बेगूसराय ) । एक तरफ सरकार गांवों के सभी वार्डो में नली गली योजना के अंतर्गत सभी टूटी फूटी सड़कों को दुरुस्त कर रही है। वहीँ दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के बनबारीपुर पंचायत अंतर्गत मननपुर गांव के वार्ड संख्या 8 के मेन रोड से दुग्ध समिति एवं लोगों के आस्था का प्रतिक मां भगवती एवं शिवाला की ओर जाने वाली सड़क बिल्कुल ही दयनीय स्थिति में है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग दुग्ध देने समिति पर एवं जल चढानें शिबाला एवं मां भगवती स्थान आते जाते है। क्योकिं उक्त रोड में वर्षा के दिनों में करीब 300 फीट सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो जाता है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में दुग्ध समिति के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि वर्षा के दिनों में बराबर कोई न कोई किसान दुग्ध के साथ पानी में फिसलकर गिरते ही हैं।
वहीं वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य दयाशंकर पासवान ने बताया कि इस संबंध में हमने कई बार लिखित आवेदन प्रखंड में दिया है, लेकिन पदाधिकारियों द्वारा इसे अनसुना कर दिया जाता है। अंत में ग्रामीण सुरेश चौधरी एवं अजय चौधरी ने भी इस संबंध में पंचायत के मुखिया द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया है। उक्त जर्जर सड़क से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।