
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) हल्की सी बारिश होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की पोल खोल देती है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव के वार्ड संख्या 17 को मुख्य पथ से जोड़ने वाली सड़क पर हल्की बारिश में भी जल जमाव के कारण लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर जलजमाव होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीण राजीव रंजन, अनिल सहनी, मनोज सहनी, दिनेश चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, अरविन्द सहनी आदि ने बताया कि इस पथ के माध्यम से सैकड़ों लोगों का आना जाना प्रतिदिन होता है, जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी उक्त पथ पर जल जमाव हो जाता है। जिससे लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बात दें कि सैकड़ों की आबादी वाले इस मोहल्ले से निकलने के लिए लोगों का एक मात्र यही पथ है।
ग्रामीणों ने बताया कि मैं इसकी शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया जी को भी किया हूँ, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग किया है कि ससमय अगर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन के लिए तैयार हैं।