
चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर:पताही हवाई अड्डा परिसर में कोरोना के इलाज के लिए बनने वाले पांच सौ बेड वाले अस्थायी अस्पताल को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। करीब 15 दिन के अंदर इसका नर्मिाण रक्षा अनुसंधा एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) शुरू कर देगा।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पताही हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीओ को अस्पताल के नर्मिाण को लेकर जगह चह्निति कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी पदाधिकारी के अलावा डीआरडीओ के अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने हवाई अड्डा के आसपास आवागमन की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। हवाई अड्डे के पूरब तरफ की जगह को अस्पताल के लिए डीआरडीओ को दिया।
इसके अलावा डीआरडीओ को जल्द नर्मिाण कार्य शुरू करने को भी कहा। बिजली विभाग को दो सौ केवीए के 20 ट्रांसफर लगाने का नर्दिेश दिया। डीएम ने बताया कि अस्पताल नर्मिाण के लिए वरीय उप समाहर्ता राजेश कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि 500 बेड के टेंट वाले अस्पताल का नर्मिाण केंद्र सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। मौके पर एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, सीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ अरशद रजा खान के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग :जानकारी के अनुसार, पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी भी लगाया जाएगा। इससे अस्पताल की व्यवस्था और मरीज की स्थिति पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। इसके अलावा अन्य पहलुओं की भी मॉनिटरिंग की जा सके। पुलिस और सुरक्षा बल को भी तैनात किया जाएगा।
सैन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ करेंगे इलाज: डीआरडीओ सूत्रों के मुताबिक, इस अस्पताल में सैन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति होगी, जो कोरोना मरीजों का इलाज और देखभाल करेंगे। इसके लिए सेना डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति जल्द कर सकती है। बता दें कि फिलहाल दल्लिी में डीआरडीओ ने हजार बेड वाला अस्पताल का नर्मिाण कराया है। वहां इलाज शुरू भी कर दिया गया है।