अमेठी से पधारे संत पागल बाबा काली कमली वाले द्वारा 21वीं पंचाग्नि तपस्या का शुभारंभ हुआ
राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान व गोरक्षा,विश्व शांति एवं जनकल्याण हेतु पंचाग्नि तपस्या

निसार अहमद
सुल्तानपुर – बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया ब्राहिमपुर में महाकाल धाम मुसाफिरखाना अमेठी से पधारे संत पागल बाबा काली कमली वाले द्वारा 21वीं पंचाग्नि तपस्या का शुभारंभ हुआ।
जो शुरू होकर अनवरत 14 जून तक चलता रहेगा, पंचगनी तपस्वी बाबा ने बताया की गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर इस तपस्या का उद्देश्य राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान गौरक्षा ,विश्व शांति एवं जन कल्याण हेतु प्रत्येक बस भिन्न-भिन्न स्थानों पर यह साधना करते रहे हैं।इस बीच आंधी तूफान बरसात के रूप में विघ्न तो पड़ता ही है छिति जल ,पावक ,गगन, समीरा, पंच रचित यह अधम शरीरा ऐसी साधनाओं से पंचतत्व में शुद्धता आती है।
क्षेत्र में ऐसी हठयोगी बाबा को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है,लोग आकर के धोनी के चारों तरफ खेरी और भभूति लेकर कर जा रहे हैं, क्षेत्र के जगदेव प्रसाद शास्त्री ,दीपक सिंह प्रधान बरहमपुर, अजय कुमार शुक्ला, प्रदीप दादा,द्वारिका प्रसाद पांडेय, अशोक कुमार,मनोज शुक्ल व अरूण पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।