24 घण्टे के अंदर पुलिस ने लूट का किया खुलासा

निसार अहमद
बल्दीराय/सुल्तानपुर – बैंक से पैसा निकाल कर साइकिल से घर जा रही माँ व बेटे से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे 5000 ₹ की नगदी,सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस,लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर की छापेमारी।
24 घण्टे के अंदर हलियापुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार,उपनिरीक्षक राधेश्याम मौर्य व हमराहियों के साथ किया लूट का खुलासा।हलियापुर थाना क्षेत्र के गौरापरानी गांव निवासिनी रामलली पत्नी राधेश्याम अपने पुत्र लल्लन के साथ साइकिल से तिरहुत बाजार स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से 25000 ₹ निकाला,20000 ₹ महिला ने अपने पुत्र लल्लन को रखने के लिए दिया।शेष 5000 ₹ महिला ने अपने हाथ मे लेकर जा रही थी कि तिरहुत बाजार में कुछ सामान की खरीददारी करेंगे।कि बैंक से कुछ दूरी पर रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रामलली के हाथ से 5000 रुपये लूटकर कर फरार हो गये।माँ-बेटे ने शोर मचाया तब तक दोनो लुटेरे फरार हो चुके थे।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, और लूट के खुलासे के लिए टीम गठित किया।
बुधवार को सुबह 6:35 बजे मुखबिर की सूचना पर लूट के 5000 ₹ के साथ लुटेरे गंगा राम यादव पुत्र गया व यादव,निवासी धमथुआ,थाना कुमारगंज, जिला अयोध्या व विजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र राजकरन उपाध्याय निवासी पूरे मेहरबान मजरे सोरांव,थाना बल्दीराय को हलियापुर-कूरेभार मार्ग के हसुई मुकुंदपुर गांव के पास से मुखबिर की सूचना पर लूट के दोनों आरोपियों को बाइक UP-42-AU-2859 के साथ किया गिरफ्तार,भेजा जेल।