25 कार्टून विदेशी शराब के साथ मैजिक गाड़ी को पुलिस ने किया जप्त

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर बहियार चिमनी के पास से मैजिक गाड़ी से ले जा रहे विदेशी शराब को पुलिस ने जप्त किया।
ज्ञात हो कि मंगलवार को मध्य रात्रि में पुलिस गश्ती के दौरान चिल्हाय की ओर से आ रही मैजिक गाड़ी पुलिस गाड़ी देखते ही दहिया गांव से मेन रोड छोड़ कर भगवानपुर बहियार की ओर गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसे थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने पुलिस बल के साथ उक्त गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ने में तो कामयाब हुए, वहीं धंधेबाज शराब से लदे गाड़ी को छोड़ कर भागने में सफल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी को देखा गया तो 25 कार्टून विदेशी शराब पाया गया।
जिसमें अरुणाचल प्रदेश निर्मित ऑल सीजन कंपनी का विदेशी शराब 750 एमएल का 15 कार्टून, 375 एमएल का 6 कार्टून और नंबर 1 कंपनी का 180 एमएल 4 कार्टून के साथ पीला रंग का बी आर 09 पी ए 3364 मैजिक गाड़ी को जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि फरार हुए अवैध शराब कारोबारियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।