
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर थाना के सामने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति भान से 4 लाख 46 हजार रुपये बरामद किया गया।पुलिस द्वारा भान को जप्त कर लिया गया और भान पर सवार दो लोगो को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ राकेश कुमार,सी ओ लाला प्रमोद श्री वास्तव,थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, एस आई राम कृष्ण परम हंस आदि के नेतृत्व में सशस्त्र बलों द्वारा वाहन चेकिंग शुरू की गई।वाहन चेकिंग के दौरान ही महनार की ओर से हाजीपुर की ओर तेज गति से जा रही मारुति भान को पुलिस द्वारा रोका गया।
भान की जब सघन रूप से चेकिंग किया गया तो उसमें रखा दो लाख तीस हजार रुपये नकद नोट एवम दो लाख सोलह हजार रुपये के सिक्के बरामद किए गए।वही भान पर सवार दिलीप कुमार एवम मुन्ना कुमार को हिरासत में लिया गया। दोनो अपने आप को कारोबारी बता रहे है और वसूली कर पटना जाने की बात बताये। दोनो पटना सिटी के रहने वाले बताये है। पुलिस द्वारा बहरहाल रुपये को जप्त कर सभी विन्दुओ पर जांच की जा रही है।जांच के उपरांत ही मामले की असलियत का खुलासा हो पायेगा की रुपये कारोबारी के है या कही चुनाव में खपाने के फिराक में तो नही थे।दोनो कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।