74 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो सुल्तानपुर । तहसील बल्दीराय उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिवार के साथ आज आजादी का 74 वाँ स्वतंत्रा दिवस बड़ी ही सादगी के साथ मनाया। उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह, तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल, तहसीलदार दीपांकर ने झंडारोहण के उपरान्त तहसील सभागार में तहसील परिवार, पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक किया।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी के मंशानुरूप लेखपाल संघ ,अध्यक्ष ,मंत्री तथा पत्रकार सुधा सिंह आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह अपने तहसील परिवार के कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र की जनता को समस्याओं को ईमानदारी पूर्वक निपटाएं। जहां मेरी जरूरत पड़े मुझे बताएं मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं। कार्यक्रम को नवागान्तुक नायब तहसीलदार दीपांकर ने संक्षिप्त में स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।