85 फीसदी ईवीएम और वीवीपैट की हुई चेकिंग

चंदन कुमार मुजफ्फरपुर।: डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोषागार व कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने वेयर हाउस के लॉगबुक, सुरक्षा व फायर फाइटिंग व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने डीआरडीए भवन में चल रहे ईवीएम व वीवी पैट की एफएलससी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि जिले को अबतक 7500 बैलेट यूनिट, 5860 कंट्रोल यूनिट व 6340 वीवी पैट की आपूर्ति हुई है। इनमें से करीब 85 फीसदी ईवीएम व वीवी पैट की एफएलसी हो चुकी है। कार्य एजेंसी के अभियंताओं ने डीएम को निरीक्षण के क्रम में बताया कि जिले में 15 अगस्त तक एफएलसी का काम पूरा हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, जिला उप नर्विाचन पदाधिकारी संजय कुमार मश्रिा, अनुमंडल नर्विाचन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।