
वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत किरतपुर अड्डा चौक स्थित मरछीया देवी भवन में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता केदार प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश महिला राजद के उपाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए आमरण अनशन शुरू किया।
आमरण अनशन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि अभी तक वैशाली जिले के लालगंज बेलसर, भगवानपुर प्रखंड में बाया नदी के कटाव से कई गांव में पानी घुस गया है जिससे किसानों का हजारों एकड़ में लगा धान का फसल डूब गया बर्बाद हो गया तथा सैकड़ों घर पानी में डूबा हुआ है जिनको अभी तक कोई पदाधिकारी अधिकारी देखने तक नहीं आए मुआवजा तक नहीं मिला।
पीड़ित परिवार को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा। राज्य सरकार निकम्मा है। नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर बाढ़ नियंत्रण नहीं हो रहा है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अनशन करने वालों में उमेश प्रधान, मोहम्मद मिराज आलम, गुलाब कुमार, चंदन कुमार, निशा कुमारी उपस्थित थी।