
चंदन कुमार मुजफ्फरपुर:कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य सरकार ने लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ाने का नर्णिय लिया है। इसके तहत सभी तरह की दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। ऑटो, टैक्सी व रक्शिा भी सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेंगे। शनिवार व रविवार को दूध, दवा, अस्पताल, पेट्रोल पंप व होटल-रेस्तरां ही खुलेंगे। हालांकि, होटल व रेस्तरां में भोजन व नाश्ता खिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। ग्राहक वहां से खाना पैक कराकर ले जा सकेंगे। राज्य सरकार के नर्दिेश के आलोक में जिला प्रशासन ने एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। पूर्व से जारी सभी प्रतिबंध अब छह सितंबर अब लागू रहेंगे। इसके तहत किराना दुकानों को शनिवार व रविवार को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हफ्ते के इन दो दिनों में सभी तरह के वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा। जिन सेवाओं को सोमवार से शुक्रवार तक खोला गया है, उससे संबंधित वाहनों का परिचालन संस्था या प्रतष्ठिान के पहचान पत्र पर ही होगा। इसके लिए अलग से पहचान पत्र नहीं बनेंगे। सभी शॉपिंग मॉल छह सितंबर तक बंद ही रहेंगे। इसके अलावा सभी शक्षिण एवं शोध संस्थानों को भी छह सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। किसी भी तरह के वाहनों के परिचालन पर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध भी जारी रहेगा और इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी गई है।