
सहदेई बुजुर्ग- सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में बुधवार सहदेई ओपी की पुलिस ने प्रातः गस्ती के दौरान तिनमुहनी बाजितपुर में बाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक मोटरसाइकिल पर सबार एक युवक को 99 लीटर देशी शराब के साथ धर दबोचा वही प्राथमिकी करते हुये जेल भेज दिया। गिरफ्तार यूबक देसरी थाना के नयागांव विषहरी स्थान निवासी अरुण राय का पुत्र अजित कुमार कुमार राय है।