
मृत्युंजय कुमार , भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर उर्दू में करीब एक माह बाद मध्यान भोजन कार्य शुरू किया गया। विदित हो कि एक माह पूर्व उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 जमाल उद्दीन अंसारी को निलंबित कर देने के बाद मध्यान भोजन बंद था।
मंगलवार को बी ई ओ सुनील कुमार राय एवं मध्यान भोजन प्रभारी राजेश कुमार ने उक्त विद्यालय पहुंच कर नए प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार को वित्तीय प्रभार एवं वरीय शिक्षिका मुमताज बेगम को शैक्षणिक प्रभार दे कर विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने का दिशा निर्देश दिया। बता दें कि उक्त विद्यालय को नए प्रभारी प्रधानाध्यापक मिलने से बच्चों में खुशी देखने को मिला।