NationalSultanpurUttar Pradesh
अज्ञात कारणों से लगी आग, आग से चार घर जले लाखो की हुई क्षति

शिवकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
जयसिंहपुर तहसील के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा बाजार से काछा रोड पर स्थित बघेला बाबा देव स्थान के पास आज दोपहर में किन्ही कारणो से लगी आग ने लाखो की संपत्ति व गृहस्त का कमाया हुआ सारा राशि व सामान जलकर राख आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्निश्मन विभाग को दी जो कि एक घंटेवाद पहुची परंतु डायल 100 और मोतिगरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुचे जो ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया परन्तु तब तक लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गयी जिसमे रामफेर हरिजन के घर मे रखा हुआ 41000₹ रुपया और राम शरण की किराने की गुमटी व शारदा हरिजन का पूरा घर और बबलू पांडेय का मढ़हा भी पूरी तरह जलकर राख हुआ प्रधान प्रतिनिधि द्वारा एस डी एम जयसिंहपुर को सूचना दी गई।