अज्ञात कारणों से लगी आग, चार घर जले घंटों बाद पहुची फायर ब्रिगेड

निसार अहमद की रिपोर्ट
बल्दीराय/सुल्तानपुर – हलियापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर मजरे काँपा गांव में सोमवार को शाम 8 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग चार घर जले,ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग पहले तोता राम पुत्र राम सुख के घर से अज्ञात कारणों से लगी, देखते ही देखते पड़ोस के शिवकुमार पुत्र राम सुख,राम दुलारे पुत्र राम सुख व नरपत पुत्र राम सुख के घर को अपने आगोश में ले लिया,पीड़ित चारों सगे भाई है,सब अलग-अलग मकान बनाकर रहते थे। मकान कच्चा होने के कारण घर मे रखी सभी की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी,कई घण्टो बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची। वही आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी व राजस्व विभाग की दी गयी। मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को ढाँढस बधाया ब आर्थिक सहायता प्रदान की।