अज्ञात कारणों से लगी आग, कई घर जलकर हुए राख

दीपक गुप्ता ब्यूरो सुल्तानपुर
रविवार को दोपहर करीब एक बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नीमपुर,दुबेपुर, दलईपुर, भीटी, , चंदनपुर,कान्हापुर
में लगी भीषण आग, ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी। तेज हवा के कारण आबादी की तरफ तेजी से आग 45-50 घरों को लिया अपने चपेट में । सभी घरों की गृहस्ती पूरी तरह से जलकर हुए राख। पास पड़ोस के गांव में भी मची रही अफरा-तफरी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी ने पीड़ित को दिया आश्वासन कि कल तक क्षतिग्रस्त हुए सामग्रियों की सभी की पुष्टि कर आर्थिक मदद किया जाएगा।
एस डी एम जयसिंहपुर को किए निर्देशित कहा जल्द से जल्द आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
वही लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी के प्रचार में आये उनके लड़के वरुण गांधी का पास के ही गाँव साटा मे चल रहा था कार्यक्रम, आग की सूचना सुनते ही मौके पर पहुंचे और अपने हाथो से बुझाने में लगे।
आग पर काबू लगभग 3 घंटे कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।