
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के मानोपुर विशनपुर स्थित पिपरा समसा पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से करीब 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशनपुर निवासी पवन कुमार चौरसिया का करीब10 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार स्कूल से पढ़ कर आया घर में किताब रख कर बाहर सड़क पर निकला कि किसी अज्ञात वाहन से हिमांशु को ध्क्का लग गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त सड़क को जाम कर मुआवजा देने की मांग करने लगे। वहीं घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं सी ओ कुमार नलिनीकान्त ने लोगों को समझाने में घाटों मेहनत करना पड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने लाश को पुलिस के हवाले किया। लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया। इधर इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। विदित हो कि मृतक हिमांशु संत जोसेफ एकेडमी रघुनन्दनपुर में एल केजी का छात्र था।