
अररिया एनएसयूआई के द्वारा फारबिसगंज के स्टेशन चौक पर उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा वालमिकी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में कैण्डल जलाकर मनीषा को श्रद्धाजली । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इरशाद सिद्दिकीने की ! इस मौके एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इरशाद सिद्दकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले की निष्पक्ष जाँच करवा कर जघन्य अपराध करने वाले अपराधी को फांसी की सजा दिलवाये ताकी मासुम बेटी और उनके परीजनो को न्याय मिल सके ।
वही इरशाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार रेप की घटना बढ़ रही है सरकार लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू युवा कांग्रेस के जिला महासचिव ई सावन सागर एनएसयूआई जिला पूर्व जिला अध्यक्ष मुमताज़ सलाम जिला महासचिव गुफरान राज जिला सचिव आसिफ अंसारी राजा रॉय शेख अनीस आलम उमर अंसारी रितेश शर्मा राहुल राज ऋषि ,मोहम्मद रजा खान ,अरबाज खान, मोहम्मद दिलकश मो, जावेद याह्या रहमानी आदि मौजूद थे।