
बिदुपुर। चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सभी अधिकारियों का अलर्ट करते हुए इसके लिए आदेश जारी किया है। अधिकारियों को उन्होंने शुक्रवार से ही कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिले में धारा 144 लागू होते ही सभी सरकारी व निजी भवनों पर से राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाने का आदेश दिया गया है।
यह आदेश चुनाव आयेाग की गाइडलाइन के हिसाब से जारी किया गया है। इसी आदेश का अक्षरतः पालन करते हुए बिदुपुर अंचलाधिकारी दल बल के साथ बिदुपुर के विभिन्न चौक चौराहे और निजी मकानों पर से राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर को हटवाते हुए नजर आए। विदित हो कि शुक्रवार की शाम से ही पोस्टर बैनर हटाने में जुट गए और शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। बैनर-पोस्टर हटाने में कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।
अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की किसी भी तरह के राजनीतिक पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर पाए जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। इस क्रम में उनके साथ दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार, किसान सलाहकार प्रेम प्रकाश सिंह, रवि रंजन, जीतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, विनोद कुमार यादव crcc, अशोक कुमार के अलावा अन्य अंचल कर्मी एवं बिदुपुर थाना के ASI रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।