
रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा, अखिल भारतीय किसान सभा एवं खेत मजदूर युनियन के राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत पंद्रह सुत्री मांगो को लेकर तेघरा अंचल के किसान मजदूरों ने भाकपा तेघरा अंचल मंत्री काॅमरेड प्रदीप राय की अध्यक्षता में तेघरा अंचल कार्यालय के प्रांगण में छः घंटे तक दिया। धरना इस धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा इस लाॅक डाउन के आर में मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ जिस काला कानून अध्यादेश को लागू किया है उसे बापस ले। करोना काल के समय का यानी पिछले छः महीने तक का प्रत्येक परिवार को 7500 रूपया एवं 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज मुहैया कराए नहीं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य मंत्री अशोक सिंह ने कहा किसान आयोग के सिफारिश के आधार पर गल्ले का समर्थन मूल्य लागू करते हुए तमाम पंचायत में गल्ला क्रय केंद्र खोल कर किसानों के आनाज को खरीदे अन्यथा किसान सभा सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगा। इस सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनेश सिंह एवं भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य जुलुम सिंह ने कहा खाध सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करो और भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ एवं प्रत्येक मजदूर को मनरेगा में दो सौ दिन काम एवं 600 रूपये प्रतिदिन मजदूरी दें अन्यथा हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छात्र संघ के अंचल मंत्री मोहम्मद हशमत उर्फ बाला जी एवं भाकपा कार्यकारी अंचल मंत्री परमानन्द सिंह ने कहा वेरोजगार तमाम नौजवानों को रोजगार दो या वेरोजगारी भत्ता दो अन्यथा हम लोग आंदोलन करेंगे। इस सभा को खेत मजदूर युनियन के अंचल मंत्री रामउचित पासवान, तेघरा नगर पार्षद कन्हैया कुमार, चंद्र भूषण सिंह, मोहम्मद अबदुस समद, सनातन प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कन्हैया यादव, रामाशीष ठाकुर, अर्जुन पासवान, चंद्र शेखर राय,भुवनेश्वर साह ,अरविन्द सिंह, खंतर ठाकुर,अरूण यादव,रामप्रवेश सिंह, अरूण राय,विनोद कुमार, जोगिंदर ठाकुर, मुरारी यादव,राजाराम सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, रविंद्र कुमार, जैनुल आबदीन, सुधीर मिश्रा, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद जफर, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।