रिपोर्ट: विक्रम कुमार, सराय। कोरोना की महामारी के बीच लालगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन जनसंपर्क कर रहे है लालगंज विधानसभा के भावी युवा प्रत्याशी राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा। इसी क्रम में सिरसा सहित पौरा मदन सिंह पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि लालगंज के जनता के उत्साह और समर्थन मिलने से गदगद है।
जिस तरह जनता ने अपना अपार प्यार और आशीर्वाद अभी तक हमे दिया हैं उसी तरह इस बार लालगंज में परिवर्तन की आंधी भी बह रही है। अपने समर्थकों के साथ क्षेंत्र के इतवारपुर सिसौला, सिरसा, पौरा मदन सिंह, बराहरूप, प्रतापटांड, आदि गांव का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान में राजन कुमार साह के साथ पिंटु राम, संजीव कुमार दास, बिक्की चौधरी कुमार अभिषेक बाबा, अमित सिंह, अंकुश बाबा, बबलू कुमार, के साथ साथ दर्जनों लोग शामिल थे। लॉक डाउन का पालन करते हुए 31जुलाई तक जनसंपर्क अभियान को स्थगित कर दिया है क्योंकि कोरोना जैसे महामारी में सरकार के निर्देश को पालन करना हैं कोरोना से बचना है तो घर पर ही रहना है।
Like this:
Like Loading...