
राघोपुर- शहर के औद्योगिक क्षेत्र इलाके के गोदरेज एग्रोवेट फैक्ट्री के प्रांगण में पटना ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 लोगों ने अपना रक्तदान किया। सभी को गोदरेज एग्रोवेटके तरफ से अल्पाहार एवं प्रशंसा के तौर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त आयोजन पटना ब्लड बैंक के प्रथमा ब्लड सेंटर के द्वारा किया गया।मौके पर उपस्थित प्रथमा ब्लड सेंटर के डॉ नीरज कुमार ने रक्तदान से संबंधित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।स्टेट कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह बघेल ने बताया कि शिविर में जो रक्त प्राप्त हुआ है।
वह पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पीएमसीएच में थैलासीमिया डे केयर सेंटर के बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटना में अन्य जरूरतमंद मरीजों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। गोदरेज एग्रोवेट के प्लांट मैनेजर मनीष मिश्रा ने बताया कि गोदरेज कंपनी हमेशा से समाज के भलाई के प्रति समर्पित है। शिविर में प्लांट मैनेजर मनीष मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा, परमानंद साहू, सुमन बेरा, राज किशोर सिंह, राजेश कुमार, पवन मिश्रा, राहुल नायक, वाहिद अंसारी, किस नंदू घोष, निकिता, प्रिया समेत 26 लोगों ने रक्त किया।