
सराय ।-थाना क्षेत्र के ईनायतपुर प्रबोधी गांव से रात्रि में एक युवक जिसकी शादी चार दिन वाद होने वाली थी उसका अपहरण का मामला सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज पुलिस कर ली पांच दिन वाद गांव में ही आम के बगान में स्थित कुआं में शव मीलने से परिजन पुलिस पर आक्रोशित हो गयी बड़ी मस्कत के बाद पुलिस द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा गया।
जानकारी के अनुसार ईनायतपुर प्रबोधी गांव निवासी धनराज सिह के पुत्र नंदन कुमार हैदराबाद में माएक्रोन कंपनी में काम करता था उसको शादी परिजनों द्रारा 12.12.2020 को करताहां बुजुर्ग गांव तय होने के बाद दस दिन पहले घर आया था। 08.12.2020 को रात्रि में सब परिवार खाना खा कर अपने अपने कमरे में सो गये। आधी रात को नंदन कुमार उर्म-25 वर्ष के मोवाइल पर फोन आया और घर से बाहर निकल कर कहीं चला गया। सुवह तक जब युवक घर वापस नही आया तो परीजन आस परोस सहित संबंधियो के यहां पता लगाया और नही पता चलने पर नंदन कुमार के बड़े भाई चंदन कुमार द्रारा सराय पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया।
इसके बाद भी पुलिस नंदन के संबंध में कोई पत्ता नही लगायी। पांच दिन बाद नंदन का शव गांव स्थित आम के बगान में स्थित कुआं में एक ग्रामीण पुजा के बचे हुऐ पान पत्ता को फेकने कुआं में गया तो शव तैरता देखा। यह बात आग कि तरह क्षेत्र में फैल गयी और दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गयी। परिजन भी मौके पर पहुंच कर सराय पुलिस को शव कुआं में मीलने की सूचना दी । सुचना मीलते ही सराय थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पहुंचे। जहाँ उन्हें परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।
परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस द्रारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अगर बरामद कर लेते तो युवक की हत्या नही होती। घटना कि सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंच आक्रोशित परिजनो सहित ग्रामीणों को कॉल डीटेल्स के आधार पर जांच कर हत्यारे कि गिरफ्तारी करने की बात कह समझा बूझा कर चार घंटे बाद शव कुआं से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि ईनायतपुर प्रबोधी गांव में पांच दिन पुर्व घर से अपहरण हुऐ युवक का शव गांव स्थिति आम के बगान स्थित कुआं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया गया है। मोवाइल के कॉल डिलेस्स निकाल हत्यारे कि गिरफ्तारी की जाएगी ।