BROTHER’S CLUB पिपरा ने चीन के साथ हुई हिंसक झरप में शहीद हुए माँ भारती के वीर जवानों को दी भावपूर्ण श्रंद्धाजलि

Brother’s club पिपरा बाजार के सभी साथीयों ने लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से किए हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर जवानों को दी गई भाव पूर्ण श्रंद्धाजलि। साथ ही प्रदर्शन करते हुए brothers club के सभी साथियों ने शी जिनपिंग मुर्दाबाद और भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे लगाए। मौके पे उपस्थित अजीत कुमार आदित्य ने कहा कि brothers club के हर साथियों की संवेदनाएं भारतीय सैनिकों के साथ हैं।
वही मौके पे उपस्थित आशीष गुप्ता ने कहा सरकार को उसी की भाषा में चीन को करारा जवाब देना चाहिए। सभी साथियों ने देश के हर नागरिक को अपील करते हुए कहा की चीनी समान का हमेशा के लिए बहिष्कार करें।ईस दौरान अजीत कुमार, मणि गुप्ता , रितिक राज , रौशन , शिवम नवरत्न , बजरंग ,सनी ,आशिष।
नीरज कुमार, आयुष कुमार ,रूपेश , लक्षण , सूरज ,मुकेश ,गणेश ,गोलू संतोष,
आदि मौजूद रहे। सुपौल से प्रवेश कुमार का रिपोर्ट