
रविकांत कुमार, राघोपुर-प्रखंड के रेफरल अस्पताल मोहनपुर के परिसर में रविवार की सुबह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय भूषण उर्फ मंटू यादव ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने अभियान के तहत प्रखंड के लोगों से अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की आग्रह किया। कहा कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है इससे बचने के लिए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना अति आवश्यक है।
यूनिसेफ के अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 104 घर-घर जाकर दवा पिलाने की टीम 13 ट्रांजिट टीम दो मोबाइल टीम एवं मॉनिटरिंग करने के लिए 42 सुपरवाइजर को लगाया गया है।5 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रखंड के 48444 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।मौके पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ सुशीला ने कहा कि पोलियो अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुशीला, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय भूषण उर्फ मंटू यादव, यूनिसेफ के अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के राजीव रंजन, हेल्थ मैनेजर अभय राय, आरिफ आजाद आशा कर्मी उपस्थित थे।