
अभिषेक राय , तेघङा, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौङा 02 पंचायत के मुखिया शंभू कुमार पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघङा को आवेदन देकर मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण निश्चय योजना की आवंटित राशि का घपले की जांच कर कारवाई की मांग की है. मुखिया ने अपने आवेदन मे कहा कि गौड़ा -02 पंचायत के अधीन मुख्यमंत्री गली नाली योजना के तहत असगर अली घर से गरीब महतो घर तक ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य वित्तीय सत्र 17-18 मे योजना संख्या 01 जिसकी प्राक्कलन राशि 679965 रुपये की है.
इसमे वार्ड सदस्य गिरीश कुमार राय ने एजेन्सी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के तहत कार्य कराया. इस योजना मे ईट से सीमेंट बालू सहित अन्य सामग्री मानक के अनुसार नही किया गया. मुखिया द्वारा विरोध करने पर अन्य वार्ड सदस्यो के साथ मिलकर मुखिया के खिलाफ साजिश रच कर विकास कार्य मे बाधा डालने की काम कर रहे है. उन्होंने इस योजना की जांच कर दोषियो पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है.