बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराएं

मंडल ब्यूरो
अमेठी – विकासखंड भादर के अन्तर्गत स्थित एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियारशाह भादर में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, ।सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगड़ में भारत देश के नक्शे के आकृति में पंक्तिपद्ध होकर स्वनिर्मित पोस्टर और बोर्ड में लिखे हुए स्लोगन्स को पूरे जोश के साथ गुंजायमान किया।
इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के साथ मतदान जागरूकता को जनमानस तक पहुंचाने के लिए एक रैली निकली गई जो खरगपुर ग्रामसभा के बरियार शाह चौराहा से गोपालापुर,भेंवई, पाण्डेय का पुरवा, सतीनगर, लाल का पुरवा होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई! उसके बाद विद्यालय में लोकतंत्र मुद्दे पर एक संवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6,7
8,9,और 10 के सभी छात्रों ने भाग लिया, इस सभा की शुरुवात करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल हरिकेश पाण्डेय ने कहा की एक मजबूत लोकतंत्र के लिए शिक्षा की भूमिका महती होती है और हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जाति, धर्म, समुदाय से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिये और ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो हमारी उन्नति और विकास में योगदान दे सके।
विद्यालय के छात्र रजत तिवारी, श्रद्धा सिंह,साहीन बानो, आकांक्षा साहू, अन्नपूर्णा , शिखा कनौजिया, शिवांगी बरनवाल, अंकित यादव, प्रिंस मिश्रा, अंकित बरनवाल, शिव यादव, शिवम कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इस रैली का संचालन एवं प्रबंधन विद्यालय के सहायक प्रबंधक अखिलेश मौर्या द्वारा किया गया।