
राकेश कुमार, बछवाडा़ (बेगूसराय)। लोकसभा प्रत्याशी एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने सीने स्टार जावेद अख्तर का आगमन बछवाडा़ में भी होने जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने बैठक के उपरांत दिया।
वामदलों की संयुक्त बैठक बैंक बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी। साथ उन्होंने कहा कि २७ अप्रैल रेलवे लोहिया मैदान में विजय संकल्प कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जहां उक्त कलाकार कन्हैया के विजय संकल्प की अपील के साथ चुनाव प्रचार अभियान की इतिश्री करेंगे।
पुर्व विधायक ने कहा कि उक्त सिने स्टार के साथ शबाना आजमी एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं स्वराज इंडिया के संयोजक योगेन्द्र यादव के भी आगमन की सम्भावना है। उपरोक्त कार्यक्रम के लेकर हुए बैठक में राजेश शर्मा , प्रहलाद राय ,प्यारे दास , रामनरेश चौधरी ,राजकुमार राय आदि उपस्थित थे।