नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में निकाला गया स्वच्छता अभियान रैली

सुल्तानपुर
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत योगदान के क्रम में कूरेभार विकास खंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शमा परवीन द्वारा विकास खंड के ग्राम तियरी में वसीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों के सहयोग से ग्राम पंचायत में स्वच्छता यात्रा का आयोजन किया गया जिसका धेय प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं जल संरक्षण हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम समन्वयक अतुल कृष्ण सिंह ने बताया, कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान 31 जुलाई तक चलेगी और यह अभियान को सफल बनाने में सभी ब्लॉकों के कार्यरत एन वाई वी सहयोग कर रहे हैं।
स्वच्छ्ता यात्रा को सफल बनाने में वसीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या नाजिया सिद्दीकी, ग्राम प्रधान सीबा परवीन ,पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद अहमद एवम शिक्षिकाओं शमा मंतशा,फरमीदा,साहिना,नगमा एवं सदमा आदि ने विशेष योगदान दिया। ग्राम प्रधान सीबा परवीन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आम जनमानस में चेतना का प्रसार होता है और लोग स्वच्छता को अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित होते हैं।