
तेघड़ा, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौङा 02 पंचायत के वार्ड 08 मे महात्मा गांधी नरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्ण योजनाओ का शुभारंभ तेघड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी डा संजय प्रकाश ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को भी सुना गया.
सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन कर महिला सदस्यो को स्वच्छता कुंजी सौंपी गई. इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण एक लाख अस्सी हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है. इससे 33 परिवार लाभान्वित होंगे. मौके पर डा ललन, मुखिया शंभू पासवान सहित अन्य महिला पुरूष उपस्थित थे.