JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
Covid -19 महामारी से बचाव हेतु डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने दिए कई सख्त निर्देश

रिपोर्ट मो कैफ बिहार । मधुबनी औंसी ओपी थाना क्षेत्र धेपुरा स्थित हाईवे पर जाकर डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया समीक्षा ।अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आने जाने राहगीरों एवं वाहनों पर रखे कड़ी नजर। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिस गाड़ी का रूट पास नहीं बना हो उस गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि गुटखा खाते पकड़े जाने पर उन्हें तुरंत चालान काट दिया जाए। अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यहां हाइब्रिड मशीन है यहां से नाता एज वक्त वक्त पर होती रहना चाहिए और कोई दिशा निर्देश दिया।डॉक्टर का टीम भी उपस्थित डीएसपी अरुण कुमार सिंह,औसी ओपी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, एएसआई श्रीकांत कुमार,मो अशरफ अली दंडाधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा एव बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे !