
न्यूज़ डेस्क, बछवाडा़, बेगूसराय। रिपोर्ट: राकेश कुमार। दियारा क्षेत्र के रनबाकुरों में बर्चस्व की लडाई में अक्सर हत्याएं होती हीं रहती है। हत्याओं के इस कड़ी में सोमवार को एक नाम और जुट गया है।
बताते चले कि रविवार को दादुपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा निवासी जुगो यादव मजदूरों के साथ आवासीय क्षेत्र से दुर ट्रैक्टर एवं थ्रेशर लेकर गेहूं फसल की दौनी(दमाही) करने ढा़ब गया था । फसल अत्यधिक रहने के कारण दमाही करने में देर शाम हो गयी । वापस लौटने के क्रम में रविवार को देर शाम अपराधियों ने उक्त किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि उक्त मृतक दुसरे के काटे गये फसल को दमाही कर दिया ।
इसी क्रम में अपराधियों के एक अन्य टीम स्थल पर पहुंच कर फसल पर अपना अधिकार व्यक्त करने लगा ,इसी बीच दोनों पक्षो में कहा सुनी एवं मार पीट होने लगी । मारपीट होते मजदूर जान बचा कर भाग निकले । मौका ए बारदात अपराधियों ने उक्त किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है । थानेदार परसुराम ने बताया कि मामले की सधन जांच की जा रही है । बहुत जल्द हीं मामले का खुलासा होगा ।