
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। दहेज में स्कार्पियो गाड़ी नही देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया ।इतना ही नही ससुरालवाले युवती की जान लेने पर उतारू हो गए और कलेजा पर चढ कर मारपीट किया जिससे युवती गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी गम्भीर रूप से घायल युवती निशा भारती का इलाज बिदुपुर पीएचसी में कराया गया।
इस संबंध में गोरौल थाने के ब्यासचक गांव के अखिलेश कुमार सिंह ने ख़रीका कल्याणपुर गांव के सत्यम कुमार, बलिंद्र सिंह एव मन्नू देवी के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि वर्ष 2017 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ लाखो रुपये के जेवरात बर्तन कपड़ा आदि उपहार स्वरूप देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सत्यम कुमार जो बर्तमान में आवास सहायक है शादी रचायी शादी के कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक ठाक रहा इधर बिगत दस माह से सत्यम कुमार दहेज में स्कार्पियो की मांग करने लगे और पुत्री के साथ उनके पति ससुर एव सास बार बार प्रताड़ित करने लगे इस बात को लेकर फोन पर अक्सर उनकी पुत्री जानकारी दिया करती थी।
स्थानीय स्तर पर पंचायत भी करायी गयी मगर उक्त लोग नही माने और अंत मे गत गुरुवार को ईट एव डंडे से मारपीट किया इतना ही नही जान मारने की नीयत से कलेजे पर सभी आदमी चढ़ कर मारपीट किया जिससे युवती बेहोश हो गयी इस बात की जानकारी जैसे ही मिली कि फ़ौरन आया और बेहोशी की हालत में इलाज हेतु बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।