अतरुआ चौक को सड़क के अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की माँग

न्यूज़ डेस्क, भगवानपुर। भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतरुआ निवासी कांग्रेस नेता अरुण कुमार सिंह, चितरंजन पासवान एवं मुसन मियाँ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया है कि अतरुआ चौक पर कुछ दबंग लोगों द्वारा पूरा सड़क को अतिक्रमण कर लेने के विरुद्ध हम ग्रामीण लोगों द्वारा उक्त चौक पर धरना एवं सड़क जाम भी किया गया था जिसमें अनुमंडलधिकारी डॉ0 निशांत कुमार, विधायक रामदेव राय एवं तत्कालीन सी ओ अशोक कुमार के द्वारा 30 दिनों के अंदर अतरुआ चौक को पूर्ण रूप से अतिक्रमणमुक्त कराने का लिखित आश्वासन दिया गया था।
वर्षों समय बीत जाने के बाद भी मामला जस का तस पड़ा है जबकि सड़क अतिक्रमण के कारण पिछले दिनों सायकिल सवार अतरुआ निवासी सुखी साह की मौत ट्रेक्टर से दबने के कारण हो गयी थी साथ ही अतरुआ पुल् के नीचे सेवानिविर्त शिक्षक की मौत इसी सड़क अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना में हो गयी थी फिर भी अनुमंडलाधिकारी के द्वारा सड़क का अतिक्रमणमुक्त कराने का आश्वासन ढकोसला निकाला।
इधर मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना के अंतर्गत बन रहे लाखों रूपये की लागत से नाला निर्माण कार्य को सड़क अतिक्रमणकारी राम बालक राय द्वारा सड़क पर बने अपना दुकान रहने के कारण नाला बनने से रोक दिया, जिससे आमलोगों में भाड़ी आक्रोश है। अतः इस संबंध में अमन पसंद बुद्धिजीवियों ने मीडिया के माध्यम से जनहित में वरीय प्रशासनिक पदादिकारियों से अतरुआ चौक को स्वार्थी अतिक्रमणकारियों से जल्द ही अतरुआ पुल से चौक तक पूर्णरूपेण सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर इतना आग्रह के बाद भी वरीय पदादिकारियों द्वारा उक्त मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पुनः हम ग्रामीणों के द्वारा व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने की बात कही है।