धार्मिक पुस्तक व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह का आयोजन

बल्दीराय/सुल्तानपुर – उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के बीआरसी कार्यालय के सभागार में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।बल्दीराय ब्लाक से सात अध्यापक सेवानिवृत्त हुए,जिसमे मुश्ताक अहमद,शांती तिवारी,अहोरवा दीन पाठक,बृज मोहन सिंह,जगदेव सिंह,मोहम्मद इब्राहीम व रियायत उल्ला सेवा निवृत्त हुए।समारोह की अध्यक्षता खंडशिक्षा अधिकारी राम कुमार व संचालन विवेकानन्द ओझा ने किया।
खंडशिक्षा अधिकारी ने कहा, कि शिक्षक कभी रिटायर नही होता हैं।बल्कि कार्य सेवा से थोड़ी राहत जरूर मिलती है।सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों को चाहिए कि वह अपने आसपास के स्कूल में समय निकाल कर बच्चों को शिक्षित कर अपने समय का उपयोग कर देश की उन्नति में अपनी भागीदारी करते रहे।सेवानिवृत्त सभी अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वेद प्रताप सिंह,मोहम्मद शमीम,रमाकांत मिश्रा, राम अनुज तिवारी,जाने आलम,अखिलेश सिंह,निर्भय सिंह,जगन्नाथ यादव, सुरेश सिंह,जितेंद्र सिंह, प्रतिभा सिंह,अंजलि विश्वकर्मा, शहनाज,रोहित यादव व सन्दीप पाण्डेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।